Most Important Gk questions for all exams

Most Important GK Questions For All Exams

Most Important GK Questions For All Exams

प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Most Important GK Questions For All Exams | Gk questions in hindi

प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड कर रहा हु यह सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान से सम्बंधित प्रश्नों का एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना जिससे यह सारे प्रश्न आसानी से आपको याद हो जाय |

Most Important Gk questions for all exams

Q. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला-

  • श्रीमति देविका रानी

Q. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था-

  • स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

Q. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी-

  • आशापूर्णा देवी

CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK GROUP

Q. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई-

  • सरस्‍वती सम्‍मान

Q. ‘व्‍यास सम्‍मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है

  • साहित्‍य

Q. ‘मैग्‍सेसे पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय है-

  • आचार्य विनोबा भावे

Q. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है-

  • साहित्‍य

Q. ‘अर्जुन पुरस्‍कार’ किससे संबंधित है-

  • खेलकूद

Q. किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार दिया जाता है-

  • विज्ञान

Most Important GK Questions For All Exams

Q. ग्रैमी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-

  • संगीत

Q. ‘नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है

  • कृषि

Q. राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है-

  • नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार

Q. ‘रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार’ किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है-

  • फिलीपींस

Q. पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-

  • पत्रकारिता

Q. कलिंग पुरस्‍कार दिया जाता है-

  • विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

Q. किन उपलब्धियों के लिए ‘ग्‍लोबल 500’ पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं-

  • पर्यावरण प्रतिरक्षा

Q. धन्‍वन्‍तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-

  • चिकित्‍सा क्षेत्र

Q. ‘सरस्‍वती सम्‍मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है-

  • साहित्‍य

Q. नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी-

  • स्‍वीडन

Q. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया है-

  • मध्‍य प्रदेश

Q. ‘ज्ञानपीठ पुरस्‍कार’ कब से प्रदान किया जा रहा है-

  • 1965 से

Q. खेल प्रशिक्षकों के लिए ‘द्रोणाचार्य पुरस्‍कार’ किस वर्ष स्‍थापित किया गया-

  • 1985 ई.

Q. ‘नोबेल पुरस्‍कार’ कब आरंभ किए गए-

  • 1901 ई.

Q. भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब हुआ-

  • 1954 में

Q. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार मिला था-

  • 1930 में

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!