IBPS RECRUITMENTS 2021

IBPS Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्नसल सिलेक्शन (IBPS) ने फैकल्टी, रिसर्च और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) पदों पर भर्ती (IBPS Jobs) 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। आईबीपीएस भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती अभियान (IBPS Recruitment 2021) में शामिल खाली पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एग्जाम अक्टूबर या नवंबर 2021 में आयोजित किया जा सकता है। आईबीपीएस जॉब की जरूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
वैकेंसी डीटेल्स (IBPS Vacancy 2021 Details)
एसोसिएट प्रोफेसर
फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट
रिसर्च एसोसिएट
हिंदी ऑफिसर
आईटी इंजीनियर्स (डेटा सेंटर)
आईटी डेटाबेस प्रशासक और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स
टेस्ट्स (फ्रंटेंड, बैकएंड)
IBPS भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होने के साथ अनुभव भी मांगा गया है। आईटी इंजीनियर्स, आईटी डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटिव और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स व टेस्टर्स पोस्ट के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी में बीई, बीटेक से लेकर एमसीए, एमएससी (आईटी) या एसससी (कंप्यूटर साइंस) डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
आयु सीमा
एसोसिएट प्रोफेसर – 35 वर्ष से 45 वर्ष तक
फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट – 27 वर्ष से 40 वर्ष तक
रिसर्च एसोसिएट और हिंदी ऑफिसर – 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
आईटी इंजीनियर्स (डेटा सेंटर) और आईटी डेटाबेस प्रशासक और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, टेस्ट्स (फ्रंटेंड, बैकएंड) – 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
Online Registration : 01.10.2021 to 14.10.2021
Online Examination (Tentative) (wherever applicable) : October / November 2021
आईबीपीएस भर्ती 2021 वेतन (Pay Scale) प्रतिमाह
एसोसिएट प्रोफेसर – 1,66,541 रुपये
फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट – 98,651 रुपये
रिसर्च एसोसिएट – 74,203 रुपये
हिंदी ऑफिसर – 74,203 रुपये
आईटी इंजीनियर्स (डेटा सेंटर) – 59,478 रुपये
आईटी डेटाबेस प्रशासक – 59,478 रुपये
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और टेस्ट्स (फ्रंटेंड, बैकएंड) – 59,478 रुपये
प्रतिमाह वेतन के साथ लागू भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
आईबीपीएस भर्ती 2021 नोटिफिकेशन
- COMPUTER GK QUESTIONS
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- COMPUTER GK- COMPUTER MEMORY
- COMPUTER GK -MS EXCEL
- COMPUTER GK-17
- Surat Split-1907
- HP Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- HPSSC Post Code 816 List of Roll Nos.
- GENERAL SCIENCE-4
- Simon Commission क्या था ?
- ROUND TABLE CONFERENCE- गोलमेज़ सम्मलेन – MODERN INDIAN HISTORY
- Non-cooperation Movement- – असहयोग आंदोलन
- Redcliff Line (India Pakistan Border)
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,