HISTORY GK

HISTORY GK-25 IMPORTANT QUESTIONS

HISTORY GK-25 IMPORTANT QUESTIONS

HISTORY GK VERY Important Questions is very important for examination the level of our preparation  any kind of competitive examinations  that the aspirants are preparing. GK Mock Test will help the students preparing forPSC/SSC/States Allied Services and Other Competitive Examination. So guys keep scrolling  this website(www.nokarino.com)  and you will get very valuable information for your competitive exams. All THE BEST

HISTORY GK

Q. निम्न इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?

  • बदायूँनी

Q. अकबर ने किसे ‘कविराय’ / ‘कविराज’ की उपाधि दी ?

  • बीरबल

Q. औरंगजेब के विरुद्ध हुए उत्तर भारत के विद्रोहों का सही क्रम है

  • जाट–बुंदेला-सतनामी-सिख

Q. किस जाट नेता ने बादशाह अकबर के मकबरे (सिकन्दरा) को हानि पहुंचायी तथा अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया?

  • राजाराम

Q. साकी मुसतइद खाँ की रचना मआसिर-ए-आलमगीरी’ को किसने ‘मुगल राज्य का गजेटियर’ की संज्ञा दी है ?

  • जदुनाथ सरकार ने

Q. ‘जिस प्रकार स्पेन के फोड़े ने नेपोलियन को बर्बाद किया उसी प्रकार दक्कन के फोड़े ने औरंगजेब को’—यह उक्ति किस इतिहासकार की है?

Q. किस मुगल बादशाह को उसकी प्रजा ‘शाही वेश में एक दरवेश/फिकीर’ कहती थी ?

  • औरंगजेब

Q. किसने अकबर को ‘जिल्ल-ए-इलाही’ (खुदा की परछाईं) एवं ‘फर्र-ए-इन्दी’ (खुदा से निकलने वाली रोशनी) कहा?

  • अबुल फजल

Q. ‘दीवान-ए-वजीरात-ए-कल’ नामक नये पद की स्थापना किसने की ?

  • अकबर ने

Q. अकबर के समय मुगल सूबों (प्रांतों) की संख्या 15 थी जो औरंगजेब के समय बढ़कर हो गई

  • 21

Q. अंतिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था

  • मुहम्मदशाह

Q. हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था ?

  • पैबाकी

Q. मनसबदारी व्यवस्था में माहाना (MonthScale) जागीरों के प्रचलन का श्रेय है

  • शाहजहाँ

Q. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?

  • औरंगजेब

Q. मुगल स्थापत्य कला के संदर्भ में, ‘पिट्रा डयुरा’ (Pietra Dura) का अर्थ है-

  • संगमरमर के पत्थर पर जवाहरात से की गई सजावट

Q. भारत में चार बाग शैली का प्रथम मकबरा है

  • हुमायूँ का मकबरा

Q. पिट्टा ड्यूरा का आरंभ किसने किया?

  • जहाँगीर

Q. वह कौन सी पहली इमारत है जिसका निर्माण पूर्णरूपेण संगमरमर से हुआ है और जिसमें पिटा ड्यूरा का प्रयोग हुआ है?

  • एतमाद-उद्-दौला का मकबरा

Q. निम्न में किस शासक का काल ‘संगमरमर का काल’ कहलाता है?

  • शाहजहाँ

Q. जहाँगीर ने किस चित्रकार को फारस के शाह एवं उसके अमीरों का छविचित्र (Portrait) बनाने के लिए फारस (ईरान) भेजा?

  • बिशन दास

Q. औरंगजेबकालीन ऐतिहासिक ग्रंथ ‘नुस्खा-ए-दिलकुशा’ के रचनाकार थे

  • भीमसेन सक्सेना कायस्थ

Q. ‘अकबरनामा’ किसने लिखा?

  • अबुल फजल

Q. एतामद-उद-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया?

  • नूरजहाँ

Q. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार न की थी?

  • मेवाड़

Q. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ की प्रथा आरम्भ की

  • शेरशाह

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!