GK QUESTIONS

GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMINATIONS

GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMINATIONS

GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMINATIONS-  हमारी तैयारी के स्तर की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जीके मॉक टेस्ट PSC/SSC/ State Allied Services / TET/ CTET/ TGT Commission/ Clerk/JOA  और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद करेगा। तो दोस्तों इस वेबसाइट (www.nokarino.com) को स्क्रॉल करते रहें और आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत मूल्यवान जानकारी मिलेगी। शुभकामनाएं

GK QUESTIONS

Q. श्री रामनाथ कोविंद भारत के_____ राष्ट्रपति थे?

  •  14वें

Q. पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में रहने वाली कुल मानव आबादी का अनुमानित प्रतिशत क्या है ?

  •   90

Q. भारत के संविधान के _____ के अनुसार, राष्ट्रपति के पास अध्यादेश जारी करने की शक्ति है।

  •   अनुच्छेद 123

Q. भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-1 के अनुसार, पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग का गठन कब किया जाता है ?

  •  हर पांचवें वर्ष की समाप्ति पर 

Q. राज्य सभा के मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या क्या है?

  •  12

Q. बोधगया एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ केंद्र क्यों है?

  •  क्योंकि गौतम बुद्ध ने यहां ज्ञान प्राप्त किया था।

Q. निम्नलिखित में से किस नदी का समागम अरब सागर में है ?

  •  नर्मदा  

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है ?

  •  अरुणाचल प्रदेश

Q. डेन्यूब नदी का उद्गम किस देश में है ?

  •  जर्मनी

Q. थोसेघर वाटरफॉल किस राज्य में स्थित है ?

  •  महाराष्ट्र 

Q. महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित सत्रों में से किसकी अध्यक्षता की थी?

  •  1924, बेलगाम 

Q. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1932 में ग्रेट ब्रिटेन के किस प्रधानमंत्री ने सांप्रदायिक पुरस्कार की घोषणा की थी ?

  •  जेम्स रामसे मैकडॉनल्ड्स

Q. निम्न में से किस शहर में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश पुलिस द्वारा घिर जाने पर खुद को गोली मार ली थी?

  • इलाहाबाद

Q. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?

  • बहुलक अधिशोषक

Q. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है

  • कार्बन डाइऑक्साइड

Q. कनाडा का राष्ट्रीय चिन्ह क्या हे। 

  • सफेद लिली

Q. ईरान का राष्ट्रीय चिन्ह क्या हे। 

  • गुलाब का फूल

Q. पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह क्या हे। 

  • चाँद – तारा

Q. रूस का राष्ट्रीय चिन्ह क्या हे।  हँसिया 

  • हथौड़ा

Q. किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है? 

  • लोकसभा अध्यक्ष

Q. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा (Heart and soul of Constitution) कहा था?

  • संवैधानिक उपचारों के अधिकार को

Q. किसी मंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है?

  • मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देना पड़ता है।

Q. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा भंग कर सकता है?

  • अनुच्छेद-85 के अन्तर्गत

Q. ‘सिपत’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे

  • छत्तीसगढ़

Q. ‘तलचर’ सुपर थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे

  • ओडिशा

Q. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं?

  • निक्षालक

Q. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?

  • ऑस्टियोलॉजी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!