GEOGRAPHY GK

GEOGRAPHY GK PRACTICE SET

Geography GK  PRACTICE SET  IMPORTANT QUESTIONS  are very commonly asked section in all the competitive examination. And it is also important to score maximum to crack the exam. This website will provide the series of geography gk for the aspirants and help them to score maximum. So aspirants, keep scrolling this website(www.nokarino.com) and make your future and hit the bell icon for our other notification.

GEOGRAPHY GK

Q. रेगुड़ मृदा किसकी कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है?

  • कपास

Q. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर – होती है?

  • काली मिट्टी

Q. काली मिट्टी के संबंध में निम्न में से कौन – सा कथन असत्य है?

Q. भारत में निम्नलिखित मृदाओं में से कौन-सी बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है ?

  • रेगुड़ मृदा

Q. नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

  • खादर

Q. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

  • बांगर

Q. भारत के उत्तरी मैदान की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है?

  • तलोच्चन से

Q. तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?

  • लाल मिट्टी

Q. लाल मिट्टी के संबंध में कौन – सा कथन असत्य है ?

  • यह मिट्टी नदी घाटियों में पायी जाती है

Q. किस मिट्टी में लोहे और ऐलुमिनियम की ग्रंथियां पायी जाती है?

  • लैटेराइट

Q. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है?

  • काली

Q. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है?

  • गुजरात

Q. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन – सी होती है?

  • मखरला मिट्टी

Q. अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खड्ड बने हैं?

  • अवनालिका 

Q. भारत की सबसे लम्बी अन्तराष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ हैं?

  • बांग्लादेश

Q. सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है?

  • भूटान

Q. भारत का कौन-सा भू आकृतिक विभाग प्राचीनतम है?

  • दक्षिण का पठार

Q. भारत का धुर दक्षिणी भाग की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है?

  • 876 किमी.

Q. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?

  • 15,200 किमी.

Q. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है?

  • पम्बन चैनल

Q. भारत का दक्षिणतम स्थान इंदिरा प्वाइंट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

  • अंडमान-निकोबार द्वी. स.

Q. जम्मू-कश्मीर राज्य का वह हिस्सा जिस पर चीन का अधिकार है, क्या कहलाता है?

  • अक्साई चीन

Q. निम्नलिखित में से किस एक में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या अधिकतम है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!