General Science gk

General Science GK

 

GENERAL SCIENCE -GK 

General Science GK – The Knowledge of General Science is very important in the preparation of Competitive Examination. Many questions always been asked from General Science Section. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com ) and you will get very valuable information for your competitive examination. All the Best

General Science gk

Q. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?

  • पेट्रोलियम

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एल. पी. जी. का प्रमुख घटक है?

  • ब्यूटेन

Q. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था?

  • मस्टर्ड गैस

Q. कच्चे फलो को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन-सी गैस का प्रयोग किया जाता है

  • एथिलीन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रा के रूप में प्रयुक्त किया जाता है

  • ऑक्सीजन

Q. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है?

  • किण्वन

Q. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनायी जाती है?

  • ट्रातएस्टरीफिकेशन

Q. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में से किस आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है?

  • ऑक्जेलिक अम्ल

Q. लौह उत्प्रेरक की उपस्थित में बन्जीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है

  • क्लोरो बेन्जीन

Q. निम्न में से कौन सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयुक्त होता है?

  • सोडियम बेन्जोएट

Q. बुलेटप्रूफ सामग्री बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है?

  • पॉली एथिलीन

Q. रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है?

  • सेलुलोज

Q. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है?

  • डॉफमेन

Q. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया

  • परमाणुओं में न्यूक्लियस

Q. निम्न में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है?

  • फोटॉन

Q. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?

  • विखंडन अभिक्रिया

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है?

  • फैराडे का नियम

Q. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है ?

  • हाइड्रोजन 

Q. निम्न में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक विद्युत् ऋणात्मक है?

  • फ्लुओरीन

Q. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?

  • बेसिक और एसीडिक

Q. निम्न में से कौन किसी वाया मट्ठी में चातुमल के रूप में प्राप्त किया जाता है?

  • कैल्सियम सिलिकेट

Q. पृथ्वी के गर्म में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जलन वाला धातु कौन-सा है?

  • लौह

Q. निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन-सा है

  • चांदी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सर्वाधिक भारी ?

  • सोना 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!