General Science GK 25

General Science GK-25 QUESTIONS IN HINDI

General Science GK25

General Science GK 25 QUESTIONS IN HINDI– The Knowledge of General Science is very important in the preparation of Competitive Examination. Many questions always been asked from General Science Section. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com ) and you will get very valuable information for your competitive examination. All the Best

General Science GK 25

Q. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है?

  • जर्कोनियम

Q. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?

  • यूरेनियम विधि

Q. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?

  • एक्स किरण

 

Q. निम्न में से कौन सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है?

  • जर्मेनियम

Q. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है?

  • यूरेनियम 

Q. न्यूनतम तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है ?

  • अतिचालकता

Q. ‘Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी?

  • आर्किमिडीज

Q. इस सदी की शुरूआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने की थी ?

  • राइट ब्रदर्स

Q. मेडिकल डॉक्टर्स / व्यावसायिका द्वारा निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

  • स्टेथोस्कोप

Q. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

  • सोनार

Q. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?

  • स्ट्रोबोरकाप

Q. कूलिज – नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता है?

  • एक्स किरणें

Q. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

  • परमाणु घड़िया

Q. SI पद्धति में लेस की शक्ति की इकाई क्या है?

  • डायोप्टर

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्युत्पन्न परिणाम नहीं है?

  • दव्यमान

Q. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन मीटर नहीं है?

  • चाल

Q. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके ?

  • क्षैतिज से 45 का कोण

Q. निम्नलिखित चवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

  • पारा

Q. सेल्सियस में माप का कौन सा तापक्रम 300 K के बराबर है?

  • 27-C

Q. यह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता

  • सोनार

Q. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है?

  • सोनोग्राफी

Q. वाहना के अग्रदीपों (हेडलाइटी) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है

  • परावलयिक दर्पण

Q. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ?

  • अनन्त

Q. एक मनुष्य मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है?

  • दूर दृष्टि 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!