General Science gk

GENERAL SCIENCE -GK

GENERAL SCIENCE -GK 

General Science – The Knowledge of General Science is very important in the preparation of Competitive Examination. Many questions always been asked from General Science Section. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com ) and you will get very valuable information for your competitive examination. All the Best

General Science gk

Q. जल एक अच्छा विलायक है। यह किसके उच्च होने के कारण है?

  • जल का परावैद्युत स्थिरीक

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का चालक है?

  • लवण जल

Q. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

  • ग्रेफाइट

Q. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अश कार्बन का होता है ?

  • एन्थ्रासाइट

Q. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी प्रकाश-संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है?

  • कार्बन डाइऑक्साइड

Q. किसकी उपस्थिति के कारण दूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है

  • कार्बन डाइऑक्साइड

Q. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है?

  • सिलिका

CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK GROUP

 

Q. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है?

  • नाइट्रोजन ऑक्साइड

Q. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?

  • अमोनिया

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है?

  • ऑक्सीजन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगेलाल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी चाल बनाती है?

  • ऑक्सीजन

Q. वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?

  • ओजोन

Q. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है?

  • सइड्रोजन सल्फाइड

Q. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है?

  • सल्फर ग्रह ऑक्साइड

Q. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) मूल रसायन माना जाता है?

  • H.SO

Q. समुद्री शैवाल में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है?

  • आयोडीन

Q. गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुक्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

  • हीलियम

Q. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते है?

  • जीनॉन

Q. वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?

  • हाइड्रोजनीकरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?

  • हाइड्रोजन

Q. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?

  • हीलियम

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित दव (Super cooled liquid) है?

  • काँच

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है?

  • कार्बन डाइऑक्साइड

Q. प्रदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है?

  • ऑक्सीजन

Q. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी?

  • ऑक्सीजन

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!