CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS 03-06-2021

CURRENT AFFAIRS 03-06-2021

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

CURRENT AFFAIRS
CURRENT AFFAIRS

हाल ही में किसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
अलपन बंधोपाध्याय

मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।


किस देश में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है?
चीन

हाल ही में चीन में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी 1 जून 2021 को दी है।

JOIN US ON OUR FACEBOOK PAGE

हाल ही में किस राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम इंडिमिमस जयंतीरखा गया है?
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक प्रजाति का नाम इंडिमिमस जयंती” रखा गया है। देश की प्रमुख गुफा खोजकर्ताओं में से एक प्रोफेसर जयंत विश्वास के नाम पर इस नई प्रजाति का नाम रखा गया है।

किस देश की सरकार ने हाल ही में देश के प्रत्येक दंपत्ति को दो नहीं बल्कि 3 बच्चों को जन्म देने की अनुमति दी है?
चीन

हाल ही में चीन सरकार ने अपने देश के नागरिकों के लिए प्रत्येक दंपत्ति को दो नहीं बल्कि 3 बच्चों को जन्म देने की अनुमति दी है। हाल ही में चीन की जनसंख्या के आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे।



विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसे तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है?
डॉ० हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के कारण “WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार” से सम्मानित किया है।



एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 के पदक तालिका में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
चौथा

24 से 31 मई तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 31 में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें भारत ने 2 स्वर्ण, 5 रजत तथा 8 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीतकर पदक तालिका में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता के पदक तालिका में कजाखस्तान शीर्ष स्थान पर रहा है जिसने कुल 16 पदक जीते हैं।



हाल ही में किस देश में विश्व का पहला नैनो यूरिया विकसित किया गया है?
भारत

भारत में विश्व का पहला नैनो यूरिया विकसित किया गया है।
जिसे इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने किया है।


हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने प्रतिशत EWS कोटे के अंतर्गत मराठा आरक्षण को मंजूरी दी है?
10%

महाराष्ट्र सरकार में 10% ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत मराठा आरक्षण को मंजूरी दी है।
अब मराठा अभ्यर्थी सीधी सेवा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।

विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
1 जून

प्रत्येक वर्ष 1 जून को विश्व भर में विश्व दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य डेयरी याद दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विकास और मजबूती प्रदान करना है।


CII का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
टीवी नरेंद्रन

टाटा स्टील के सीईओ तथा एमडी टीवी नरेंद्रन को CII ने अपना नया अध्यक्ष चुना है।

Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,

INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,

GENERAL SCIENCE

GK MOCK TESTS

SHOW MORE

CURRENT AFFAIRS

महात्मा बुद्ध के बारे में जानें

पझोता आन्दोलन-1942क्या था मंडी षड्यंत्र

सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!