CURRENT AFFAIRS OF THE WEEK
Q. हाल ही में भारत के किस शहर को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया है ?
- त्रिशूर, नीलांबुर, वारंगल
Q. हाल ही में covid संकट से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके को CDSCO ने मंजूरी दी है ?
- CHAD-36
Q. हाल ही में किसने ADAS के साथ भारत का पहला CNG पॉवर्ड ट्रक लांच किया है ?
- टाटा मोटर्स
Q. हाल ही में किस राज्य को संस्कृत के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस ब्रांचलेस’ बैंकिंग और डिजिटलसेवा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है ?
- पेनियरबाय
Q. हाल ही में लोकनायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?
- तनिकेला भरणी
Q. हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी ने होटल बुकिंग फीचर लांच करने की घोषणा की है ?
- फ्लिप्कार्ट
Q. हाल ही में NASA ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन खोजी है ?
- मंगल
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घोडा ‘तेजस’ उपहार में दिया है ?
- मंगोलिया
Q. हाल ही में भारत जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद कहाँ आयोजित किया गया है ?
- टोक्यो
Q. हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
- स्विट्ज़रलैंड
Q. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान के लिए 450 मिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की।
- अमेरिका
Q. हाल ही में HDFC बैंक ने किस राज्य में ‘बैंक ऑन व्हील्स’ का अनावरण किया है ?
- गुजरात
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकार उच्चायुक्त कौन बने हैं ?
- वोल्कर तुर्क
Q. हाल ही में किस राज्य के पद्मश्री पुरस्कार विजेता कलाकार राम चंद्र मांझी का निधन हुआ है ?
- बिहार
Q. हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
- महेश वी अय्यर
Q. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने जस्टिस एम दुरईस्वामी को किस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है ?
- मद्रास हाईकोर्ट
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोजगार गारंटी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
- राजस्थान
Q. हाल ही में किस देश ने चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है ?
- रूस
Q. हाल ही में अपशिष्ट प्रबंधन विफलता के लिए NGT ने किस राज्य सरकार पर 3500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री ने मुजीब छात्रवृत्ति का एलान किया है ?
- बांग्लादेश
Q. हाल ही में UP के किस जिले में जेल के खाने को FSSAI की 5 स्टार रेटिंग मिली है ?
- फर्रुखाबाद
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना’ शुरू की है ?
- तमिलनाडु
Q. हाल ही में किसे BCCI के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मचों के लिए टाइटल स्पांसरशिप के अधिकार मिले हैं ?
- मास्टरकार्ड
Q. हाल ही में सुएला ब्रेवरमैन किस देश की नई गृह सचिव बनीं हैं ?
- ब्रिटेन
Q. हाल ही में सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ
- नई दिल्ली
Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 08 सितंबर
Q. हाल ही में 2022 में किस देश ने सर्वाधिक भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया है ?
- अमेरिका
Q. हाल ही में 14वां ‘CII ग्लोबल मेडटेक समिट’ कहाँ आयोजित हुआ है ?
- नई दिल्ली
Q. हाल ही में इंडिगो ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है ?
- पीटर एल्बर्स
Q. हाल ही में बिरजू साह का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- मुक्केबाज
Q. हाल ही में ‘सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश कौनसा बना है ?
- चीन
Q. हाल ही में किस राज्य का भरतौल गाँव हर घर RO जल वाला पहला गाँव बना है ?
- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में किसने ‘स्वस्थ सबल भारत’ सम्मेलन का उद्घाटन किया
- डॉ मनसुख मंडाविया
Q. हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रियों के सम्मेलन’ की मेजबानी की जायेगी
- गुजरात
Q. हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख को किस देश के सेना जनरल का मानद पद प्रदान किया गया है ?
- नेपाल
Q. हाल ही में UK की नई प्रधानमंत्री कौन चुनी गयीं हैं ?
- लिज ट्र
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने तीन नए जिलों का उद्घाटन किया है ?
- छत्तीसगढ़
Q. हाल ही में ‘दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट’ किसने जीता है ?
- अरविंद चिदम्बरम
Q. हाल ही में संजय वर्मा को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
- कनाडा
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर क्या रखने कीघोषणा की है ?
- कर्तव्य पथ
Q. हाल ही में ‘नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 07 सितंबर
Q. हाल ही में किस राज्य की पुन्नमदा झील में 68वीं नेहरु ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन हुआ है ?
- केरल
Q. हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहाँ मंथन सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
- बेंगलुरु
Q. हाल ही में टी वी शंकरनारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- गायक
Q. हाल ही में किसे ‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ डॉक्यूमेंट्री में आवाज देने के लिए एमी पुरस्कार मिला है ?
- बराक ओबा
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए 14 जिले चिन्हित किये हैं ?
- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का गान और शुभंकर किसने लांच किया है ?
- अमित शाह
Q. हाल ही में भारतीय जहाजरानी निगम के नए CMD कौन नियुक्त हुए
- बी के त्यागी
Q. हाल ही में IMF की नई रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश दुनियां की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ?
- भारत
Q. हाल ही में 2022 डच F1 ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है ?
- मैक्स वर्स्टप्पन
Q. हाल ही में किस राज्य में घटियाना द्विवर्ण नामक केंकडे की नई प्रजाति खोजी गयी है ?
- कर्नाटक
Q. हाल ही में ‘व्हेन द हार्ट स्पीक्स: मेमोयर्सऑफ़ एकार्डियोलॉजिस्ट’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
- उपेन्द्र कौल
Q. हाल ही में कौन मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
- राजनाथ सिंह
Q. हाल ही में पुण्यकोटि दत्तू योजना का ब्रांड एम्बेसडर युक्त किया गया है ?
- किच्चा सुदीप
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत में पहला ‘बायो विलेज’ डिज़ाइन किया है ?
- त्रिपुरा
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को अफगानिस्तान के लिए अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है ?
- उज्बेकिस्तान
Q. हाल ही में इंडसइंड बैंक ने आपूर्ति श्रखला के वित्त पोषण के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
- ADB
Q. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
- सुरेश रैना
Q. हाल ही में डाबर रेडपेस्ट का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
- अमिताभ बच्चन
Q. हाल ही में IILM University भारत में कहाँ पहला NEP 2020 अनुपालन लॉ स्कूल लांच किया है ?
- ग्रेटर नॉएडा
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने NCR की तर्ज पर ‘राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया है ?
- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में तिरुवनंतपुरम में 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
- अमित शाह
Q. हाल ही में किसे नेशनल लीगल सर्विसेज अथोरिटी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
- डी वाई चंद्रचूड
Q. हाल ही में एना ब्रानबिक को 2024 तक किस देश की प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?
- सर्बिया
Q. हाल ही में 64वें रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 से किस कम्बोडियाई मनोचिकित्सक को सम्मानित किया गया है ?
- सोथियारा छिम
Q. हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
- मेघालय
Q. हाल ही में Indian Banking in Retrospect- 75 years of Independence नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
- आशुतोष राराविकर
Q. हाल ही में ‘पवन कुमार बोरठाकुर’ ने किस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है ?
- असम
Q. हाल ही में SBI ने FY23 में भारत की आर्थिक वृद्धि क कितना किया है ?
- 6.8%
Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 05 सितंबर
Q. हाल ही में किस देश में स्वामी विवेकानंद जी की पहली प्रतिमा स्थापित की गयी है ?
- लैटिन अमेरिका
Q. हाल ही में ‘बी शेख अली’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- इतिहासकार
Q. हाल ही में किस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
- मुशफिकुर रहीम
Q. हाल ही में मलेशियाई शतरंज प्रतियो में अनिष्का बियानी ने कौनसा पदक जीता है ?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में किसने पहली बार ‘US पैसिफिक आइसलैंड कंट्री समिट’ की मेजबानी करने की घोषणा की है ?
- अमेरिका
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए 869 करोड़ रुपये का वितरण किया है ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में रिलायंस रिटेल’ ने परफॉर्मेक्स के लिए ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
- जसप्रीत बुमराह
FCI Recruitment 2022 Apply Online 5156 Vacancies | Last Date 05/10/2022
Q. हाल ही में किस राज्य ने वेंचराइज ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज लांच किया है ?
- कर्नाटक
Q. हाल ही में ‘AIFF’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
- कल्याण चौबे
Q. हाल ही में किस देश में सड़क का नाम एआर रहमान के नाम पर रखा गया है ?
- कनाडा
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए एक ऋण योजना ‘महिला निधि’ शुरू की है ?
- राजस्थान
Q. हाल ही में अबू धाबी में 14वें भारत UAE संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता किसने की है ?
- एस जयशंकर
Q. हाल ही में Starbucks का अगला CEO किसे नियुक्त किया गया है?
- लक्ष्मण नरसिम्हन
Q. हाल ही में किस देश को पछाड़ के भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है ?
- ब्रिटेन
Q. हाल ही में Moody’s ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कितना किया है ?
- 7.7%
Q. हाल ही में ‘National Skvscraper Day’ कब मनाया गया है ?
- 03 सितंबर
Q. हाल ही में सरकार एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहाँ देश का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य स्थापित करेगी ?
- लद्दाख
Q. हाल ही में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- ब्रायन लारा
Q. हाल ही में ‘AIFF’ के नए महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं ?
- शाजी प्रभाकरन
Q. हाल ही में SEBI ने साइबर सुरक्षा पर पैनल में सदस्यों की संख्या को बढाकर कितनी कर दिया है ?
- 06
Q. हाल ही में किस राज्य में स्कूल सप्ताह में एक बार बैगलेस होंगे ?
- मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
- भारत
Q. हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने ई गवर्नेस पोर्टल ‘समर्थ’ शुरू किया है ?
- उत्तराखंड
Q. हाल ही में सांस्कृतिक परिषद की स्थापना के लिए भारत ने किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
- UAE
- BEL Recruitment 2022: Deputy Engineer Posts, Salary 140000
- GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMINATIONS
- HISTORY GK
- CURRENT AFFAIRS
- NABARD Development Assistant Recruitment 2022
- PFRDA Recruitment 2022 for Officer Grade ‘A’ (Assistant Manager)
- FCI Recruitment 2022 Apply Online 5156 Vacancies | Last Date 05/10/2022
- HISTORY GK
- GK IMPORTANT QUESTIONS
- CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE
- SBI Clerk Recruitment 2022 – Apply Online 5008 Posts
- GK IMPORTANT QUESTIONS
- GEOGRAPHY GK
- General Science GK
- CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE
- CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE
- GK- GENERAL HISTORY
- GK -IMPORTANT QUESTIONS