current affairs

CURRENT AFFAIRS OF THE WEEK

CURRENT AFFAIRS OF THE WEEK

Current Affairs  Daily Dose is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

current affairs

Q. हाल ही में भारत के किस शहर को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया है ?

  • त्रिशूर, नीलांबुर, वारंगल

Q. हाल ही में covid संकट से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके को CDSCO ने मंजूरी दी है ?

  • CHAD-36

Q. हाल ही में किसने ADAS के साथ भारत का पहला CNG पॉवर्ड ट्रक लांच किया है ?

  •  टाटा मोटर्स

Q. हाल ही में किस राज्य को संस्कृत के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

  • पश्चिम बंगाल

Q. हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस ब्रांचलेस’ बैंकिंग और डिजिटलसेवा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है ?

  • पेनियरबाय

Q. हाल ही में लोकनायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

  • तनिकेला भरणी

Q. हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी ने होटल बुकिंग फीचर लांच करने की घोषणा की है ?

  • फ्लिप्कार्ट

Q. हाल ही में NASA ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन खोजी है ?

  •  मंगल

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घोडा ‘तेजस’ उपहार में दिया है ?

  • मंगोलिया

Q. हाल ही में भारत जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद कहाँ आयोजित किया गया है ?

  •  टोक्यो

Q. हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

  • स्विट्ज़रलैंड

Q. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान के लिए 450 मिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की।

  • अमेरिका

Q. हाल ही में HDFC बैंक ने किस राज्य में ‘बैंक ऑन व्हील्स’ का अनावरण किया है ?

  •  गुजरात

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकार उच्चायुक्त कौन बने हैं ?

  •  वोल्कर तुर्क

Q. हाल ही में किस राज्य के पद्मश्री पुरस्कार विजेता कलाकार राम चंद्र मांझी का निधन हुआ है ?

  • बिहार

Q. हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

  •  महेश वी अय्यर

Q. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने जस्टिस एम दुरईस्वामी को किस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है ?

  •  मद्रास हाईकोर्ट

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोजगार गारंटी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?

  • राजस्थान

Q. हाल ही में किस देश ने चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है ?

  • रूस

Q. हाल ही में अपशिष्ट प्रबंधन विफलता के लिए NGT ने किस राज्य सरकार पर 3500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

  • पश्चिम बंगाल

Q. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री ने मुजीब छात्रवृत्ति का एलान किया है ?

  • बांग्लादेश

Q. हाल ही में UP के किस जिले में जेल के खाने को FSSAI की 5 स्टार रेटिंग मिली है ?

  •  फर्रुखाबाद

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना’ शुरू की है ?

  • तमिलनाडु

Q. हाल ही में किसे BCCI के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मचों के लिए टाइटल स्पांसरशिप के अधिकार मिले हैं ?

  • मास्टरकार्ड

Q. हाल ही में सुएला ब्रेवरमैन किस देश की नई गृह सचिव बनीं हैं ?

  • ब्रिटेन

Q. हाल ही में सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ

  • नई दिल्ली

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया गया है ?

  • 08 सितंबर

Q. हाल ही में 2022 में किस देश ने सर्वाधिक भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया है ?

  • अमेरिका

Q. हाल ही में 14वां ‘CII ग्लोबल मेडटेक समिट’ कहाँ आयोजित हुआ है ?

  • नई दिल्ली

Q. हाल ही में इंडिगो ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है ?

  • पीटर एल्बर्स

Q. हाल ही में बिरजू साह का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • मुक्केबाज

Q. हाल ही में ‘सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश कौनसा बना है ?

  • चीन

Q. हाल ही में किस राज्य का भरतौल गाँव हर घर RO जल वाला पहला गाँव बना है ?

  • उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में किसने ‘स्वस्थ सबल भारत’ सम्मेलन का उद्घाटन किया

  • डॉ मनसुख मंडाविया

Q. हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रियों के सम्मेलन’ की मेजबानी की जायेगी

  • गुजरात

Q. हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख को किस देश के सेना जनरल का मानद पद प्रदान किया गया है ?

  • नेपाल

Q. हाल ही में UK की नई प्रधानमंत्री कौन चुनी गयीं हैं ?

  • लिज ट्र

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने तीन नए जिलों का उद्घाटन किया है ?

  •  छत्तीसगढ़

Q. हाल ही में ‘दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट’ किसने जीता है ?

  • अरविंद चिदम्बरम

Q. हाल ही में संजय वर्मा को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?

  • कनाडा

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर क्या रखने कीघोषणा की है ?

  • कर्तव्य पथ

Q. हाल ही में ‘नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ कब मनाया गया है ?

  • 07 सितंबर

Q. हाल ही में किस राज्य की पुन्नमदा झील में 68वीं नेहरु ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन हुआ है ?

  • केरल

Q. हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहाँ मंथन सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?

  • बेंगलुरु

Q. हाल ही में टी वी शंकरनारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • गायक

Q. हाल ही में किसे ‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ डॉक्यूमेंट्री में आवाज देने के लिए एमी पुरस्कार मिला है ?

  • बराक ओबा

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए 14 जिले चिन्हित किये हैं ?

  • उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का गान और शुभंकर किसने लांच किया है ?

  • अमित शाह

Q. हाल ही में भारतीय जहाजरानी निगम के नए CMD कौन नियुक्त हुए

  •  बी के त्यागी

Q. हाल ही में IMF की नई रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश दुनियां की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ?

  • भारत

Q. हाल ही में 2022 डच F1 ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है ?

  • मैक्स वर्स्टप्पन

Q. हाल ही में किस राज्य में घटियाना द्विवर्ण नामक केंकडे की नई प्रजाति खोजी गयी है ?

  •  कर्नाटक

Q. हाल ही में ‘व्हेन द हार्ट स्पीक्स: मेमोयर्सऑफ़ एकार्डियोलॉजिस्ट’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

  • उपेन्द्र कौल

Q. हाल ही में कौन मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?

  • राजनाथ सिंह

Q. हाल ही में पुण्यकोटि दत्तू योजना का ब्रांड एम्बेसडर युक्त किया गया है ?

  • किच्चा सुदीप

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत में पहला ‘बायो विलेज’ डिज़ाइन किया है ?

  • त्रिपुरा

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को अफगानिस्तान के लिए अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है ?

  • उज्बेकिस्तान

Q. हाल ही में इंडसइंड बैंक ने आपूर्ति श्रखला के वित्त पोषण के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?

  • ADB

Q. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

  • सुरेश रैना

Q. हाल ही में डाबर रेडपेस्ट का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

  • अमिताभ बच्चन

Q. हाल ही में IILM University भारत में कहाँ पहला NEP 2020  अनुपालन लॉ स्कूल लांच किया है ?

  • ग्रेटर नॉएडा

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने NCR की तर्ज पर ‘राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया है ?

  • उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में तिरुवनंतपुरम में 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?

  • अमित शाह

Q. हाल ही में किसे नेशनल लीगल सर्विसेज अथोरिटी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है?

  • डी वाई चंद्रचूड

Q. हाल ही में एना ब्रानबिक को 2024 तक किस देश की प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?

  • सर्बिया

Q. हाल ही में 64वें रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 से किस कम्बोडियाई मनोचिकित्सक को सम्मानित किया गया है ?

  • सोथियारा छिम

Q. हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?

  •  मेघालय

Q. हाल ही में Indian Banking in Retrospect- 75 years of Independence नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

  • आशुतोष राराविकर

Q. हाल ही में ‘पवन कुमार बोरठाकुर’ ने किस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है ?

  • असम

Q. हाल ही में SBI ने FY23 में भारत की आर्थिक वृद्धि क कितना किया है ?

  • 6.8%

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस’ कब मनाया गया है ?

  • 05 सितंबर

Q. हाल ही में किस देश में स्वामी विवेकानंद जी की पहली प्रतिमा स्थापित की गयी है ?

  • लैटिन अमेरिका

Q. हाल ही में ‘बी शेख अली’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • इतिहासकार

Q. हाल ही में किस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

  •  मुशफिकुर रहीम

Q. हाल ही में मलेशियाई शतरंज प्रतियो में अनिष्का बियानी ने कौनसा पदक जीता है ?

  • स्वर्ण

Q. हाल ही में किसने पहली बार ‘US पैसिफिक आइसलैंड कंट्री समिट’ की मेजबानी करने की घोषणा की है ?

  • अमेरिका

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए 869 करोड़ रुपये का वितरण किया है ?

  • ओडिशा

Q. हाल ही में रिलायंस रिटेल’ ने परफॉर्मेक्स के लिए ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

  • जसप्रीत बुमराह

FCI Recruitment 2022 Apply Online 5156 Vacancies | Last Date 05/10/2022

Q. हाल ही में किस राज्य ने वेंचराइज ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज लांच किया है ?

  • कर्नाटक

Q. हाल ही में ‘AIFF’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

  •  कल्याण चौबे

Q. हाल ही में किस देश में सड़क का नाम एआर रहमान के नाम पर रखा गया है ?

  •  कनाडा

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए एक ऋण योजना ‘महिला निधि’ शुरू की है ?

  •  राजस्थान

Q. हाल ही में अबू धाबी में 14वें भारत UAE संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता किसने की है ?

  • एस जयशंकर

Q. हाल ही में Starbucks का अगला CEO किसे नियुक्त किया गया है?

  •  लक्ष्मण नरसिम्हन

Q. हाल ही में किस देश को पछाड़ के भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है ?

  •  ब्रिटेन

Q. हाल ही में Moody’s ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कितना किया है ?

  •  7.7%

Q. हाल ही में ‘National Skvscraper Day’ कब मनाया गया है ?

  •   03 सितंबर

Q. हाल ही में सरकार एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहाँ देश का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य स्थापित करेगी ?

  •  लद्दाख

Q. हाल ही में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

  •  ब्रायन लारा

Q. हाल ही में ‘AIFF’ के नए महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं ?

  •  शाजी प्रभाकरन

Q. हाल ही में SEBI ने साइबर सुरक्षा पर पैनल में सदस्यों की संख्या को बढाकर कितनी कर दिया है ?

  • 06

Q. हाल ही में किस राज्य में स्कूल सप्ताह में एक बार बैगलेस होंगे ?

  •  मध्य प्रदेश

Q. हाल ही में क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?

  • भारत

Q. हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने ई गवर्नेस पोर्टल ‘समर्थ’ शुरू किया है ?

  •  उत्तराखंड

Q. हाल ही में सांस्कृतिक परिषद की स्थापना के लिए भारत ने किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?

  •  UAE

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!