CURRENT AFFAIRS 02-06-2021

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की योजना के अनुसार अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
7 लाख रुपए
ईपीएफओ की योजना के अनुसार अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए 6 लाख से बढ़ाकर अब 7 नाश्ता कर दिया गया है।
हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने की सिफारिश को रद्द कर दिया है?
केरल हाईकोर्ट
हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने केरल में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द कर दिया है। राज्य सरकार के 6 साल पुराने फैसले को हाईकोर्ट ने पलट दिया है।
JOIN US ON OUR FACEBOOK PAGE
हाल ही में किस ने दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
पूजा रानी बोहरा
पूजा रानी बोहरा (75 किलोग्राम) ने दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है।
जबकि मैरी कॉम (51 किलोग्राम) को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। next
किस ने हाल ही में पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है?
मनसुख मंडाविया
हाल ही में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है।
चैंपियंस लीग फुटबॉल फाइनल में किसने मैनचेस्टर सिटी को हरा दिया है?
चेल्सी
चैंपियंस लीग फुटबॉल का खिताब चेल्सी ने जीत लिया है। इसके फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है।
किस देश ने हाल ही में कोरोना के मामलों को देखते हुए 1 जून से 14 जून तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है?
मलेशिया
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मलेशिया में 1 से 14 जून तक संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी किसी भी प्रकार के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
30 मई
प्रत्येक वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 30 मई 1826 को कोलकाता से पहला समाचार पत्र हिंदी भाषा में “उदन्त मार्तंड” निकाला गया था।
किस देश के सैंक्सिगगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं?
चीन
हाल ही में चीन के सैंक्सिगगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं। इन गड्ढों में सोने तथा कांसे के मुखोटे सहित लगभग 500 से ज्यादा कलाकृतियां हैं जो कि 3000 साल पुरानी है।
किस राज्य को केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड रुपए आवंटित किए हैं?
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश राज्य को केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड रुपए प्रदान किए हैं। इस योजना के अनुसार सभी ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पीने योग्य पाइप से पेयजल उपलब्ध कराना है।
हाल ही में कछ के महाराजा, महाराव प्रगमलजी तृतीय का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
85
85 वर्षीय कक्ष के महाराजा, महाराव प्रगमलजी तृतीय का गुजरात में निधन हो गया है
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
- GK QUESTIONS – POLITICAL SCIENCE
- GK QUESTIONS- GEOGRAPHY
- GK QUESTIONS – INDIAN POLITY
- GK ONE LINERS
- GK QUESTIONS
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 04-03-2021
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 03-03-2021
- HPSSC Junior Engineer (Mechanical) Post Code 881 List of Roll Nos
- HPSSC Store Keeper Post Code-872 List of Roll Nos
- HP Panchayati Raj Department Recruitment 2021
- CURRENT AFFAIRS 19-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 18-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 16-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 15-05-2021
- CURRENT AFFAIRS 06-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 05-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 04-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 03-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 01-03-2021
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,