Current Affairs Daily Dose

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE

Current Affairs  Daily Dose is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

Current Affairs Daily Dose

Q. हाल ही में किसे ‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ डॉक्यूमेंट्री में आवाज देने के लिए एमी पुरस्कार मिला है ?

  • बराक ओबा

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए 14 जिले चिन्हित किये हैं ?

  • उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का गान और शुभंकर किसने लांच किया है ?

  • अमित शाह

Q. हाल ही में भारतीय जहाजरानी निगम के नए CMD कौन नियुक्त हुए

  •  बी के त्यागी

CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK GROUP

 

Q. हाल ही में IMF की नई रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश दुनियां की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ?

  • भारत

Q. हाल ही में 2022 डच F1 ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है ?

  • मैक्स वर्स्टप्पन

COMPUTER GK FOR JOA EXAM

Q. हाल ही में किस राज्य में घटियाना द्विवर्ण नामक केंकडे की नई प्रजाति खोजी गयी है ?

  •  कर्नाटक

Q. हाल ही में ‘व्हेन द हार्ट स्पीक्स: मेमोयर्सऑफ़ एकार्डियोलॉजिस्ट’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

  • उपेन्द्र कौल

Q. हाल ही में कौन मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?

  • राजनाथ सिंह

Q. हाल ही में पुण्यकोटि दत्तू योजना का ब्रांड एम्बेसडर युक्त किया गया है ?

  • किच्चा सुदीप

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत में पहला ‘बायो विलेज’ डिज़ाइन किया है ?

  • त्रिपुरा

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को अफगानिस्तान के लिए अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है ?

  • उज्बेकिस्तान

Q. हाल ही में इंडसइंड बैंक ने आपूर्ति श्रखला के वित्त पोषण के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?

  • ADB

Q. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

  • सुरेश रैना

Q. हाल ही में डाबर रेडपेस्ट का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!