current affairs daily dose

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

current affairs daily dose

Q. हाल ही में किसने भारत का पहला गोल्ड और सिल्वर फंड पेश किया

  • एडलवाइस म्यूचुअल फंड

Q. हाल ही में समर बदरू बनर्जी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  •  फुटबॉलर

Q. हाल ही में किस कंपनी को ‘एशियाज बेस्ट एम्पलॉयर ब्रांड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?

  • NTPC

Q. हाल ही में BRO किस राज्य में स्टील स्लैंग रोड का निर्माण करेगा ?

  • अरुणाचल प्रदेश

Q. हाल ही में AAI ने किसे अधिवक्ता नियुक्त किया है ?

  • संजय महला

Q. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने कला मन नामक पुस्तक का लोकार्पण किया है ?

  • राजस्थान

Q. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने चांगवोंग 2022 निशानेबाजी विश्वकप में कांस्य पदक जीता है ?

  • सिंहराज अधाना

Q. हाल ही में स्कॉटलैंड संग्रहालय ने भारत को कितनी प्राचीन कलाकृतियाँ लौटाने के लिए समझौता किया है ?

  • 07

Q. हाल ही में चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है ?

  •  भगत सिंह

Q. हाल ही में भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर सद्भावना दिवस मनाया गया ?

  •  राजीव गाँधी

Q. हाल ही में ‘आतंकवाद के पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस कब मनाया गया है ?

  •  21 अगस्त

Q. हाल ही में किस राज्य के ‘मिथिला मखाना’ को GI टैग प्रदान किया गया है ?

  • बिहार

Q. हाल ही में 23वीं ‘केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद’ की बैठक का आयोजन कहाँ हुआ है ?

  • भोपाल

Q. हाल ही में मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने किस राज्य में हिंसा के पीड़ितों के लिए पेंशन की घोषणा की है ?

  • केरल

Q. हाल ही में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा

  • कनाडा

Q. हाल ही में क्रिप्टो कप में आर प्रज्ञानंद ने किसे हराया है ?

  •  मैग्नस कार्लसन

Q. हाल ही में नय्यारा नूर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

  • गायिका

Q. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया का समुद्री अभ्यास कहाँ संपन्न हुआ है ?

  •  पर्थ

Q. हाल ही में मोक्षधाम योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?

  • हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में बिल गेट्स फाउंडेशन ने किसे अपने न्यासी बोर्ड में नामित किया है ?

  • आशीष धवन

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप विकसित करेगी ?

  •  उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में किस समूह के प्रमुख तेनजिन लेकफेल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आये हैं ?

  • BIMSTEC

Q. हाल ही में भारत की पहली स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन ईधन सेल बस कहाँ लांच हुयी है ?

  • पुणे

Q. हाल ही में अब्दुल गफ्फार नाडियावाला का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • फिल्म निर्माता

Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!