CURRENT AFFAIRS 06-03-2021

हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है कि वह शुक्र ग्रह पर वर्ष 2028 से 2030 के बीच दो अभियान भेजेगा?
नासा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, शुभ ग्रह के लिए वर्ष 2028 से 2030 के बीच दो अभियान भेजे जाएंगे।
जिसके लिए नासा को 50-50 करोड़ डॉलर की फंडिंग भी मंजूर की गई है।
हाल ही में कौन सी भारतीय अर्थशास्त्री बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में शामिल हुई है?
कल्पना कोचर
IMF से सेवानिवृत्त होने के बाद भारतीय अर्थशास्त्री कल्पना कोचर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में शामिल हुई है।
JOIN US ON OUR FACEBOOK PAGE
हाल ही में असम साहित्य सभा के किस पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात साहित्यकार का निधन हो गया है?
लक्ष्मीनंदन बोरा
3 जून 2021 को असम के जाने-माने साहित्यकार एवं असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनंदन बोरा का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इनके पहले उपन्यास “गंगा सिलोनिर पाखी” का 11 भाषाओं में अनुवाद हुआ है। इनको सरस्वती सम्मान तथा असम वैली लिटरेरी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
तिलहन व दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर ने किस कार्यक्रम की शुरुआत की है?
मिनी-किट
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तिलहन तथा दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिनी-किट नामक एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके तहत किस शब्द किसानों को मिनी-किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें कई किस्मों के बीज तथा बीज को ट्रीट करने वाले केमिकल भी शामिल होंगें।
हाल ही में नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2020-21 में किस राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
केरल
नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2020-21 में केरल ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
इस रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से कितने डोज खरीदने के लिए समझौते किए हैं?
30 करोड़ हैदराबाद स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में किस भारतीय खिलाड़ी को 59वा नंबर प्राप्त हुआ है?
विराट कोहली
लगातार पांचवीं बार फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शामिल है। पिछले साल यह इस सूची में 66वें स्थान पर थे जबकि इस वर्ष यह 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में मिक्स्ड मार्शल आर्ट के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर 1517 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।
हाल ही में किसे 2021 कान्स फिल्म फेस्टिवल में “पाल्मे डी” से सम्मानित किया जाएगा?
जोडी फोस्टर
2021 कान्स फिल्म फेस्टिवल में “पाल्मे डी” से जोडी फोस्टर को सम्मानित किया जाएगा।
हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का 3 जून को निधन हो गया है?
मॉरीशस
मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनुरोध जगन्नाथ का 91 वर्ष की आयु में 3 जून 2021 को निधन हो गया है।
29 मार्च 1930 को इनका जन्म मॉरीशस में हुआ था जो 2003 से 2012 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति रहे थे।
हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कौन सा सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया?
तस्कीर-ए-जबल
हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान का सैन्य अभ्यास “तस्कीर-ए-जबल” का आयोजन किया गया है।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
- GK QUESTIONS – POLITICAL SCIENCE
- GK QUESTIONS- GEOGRAPHY
- GK QUESTIONS – INDIAN POLITY
- GK ONE LINERS
- GK QUESTIONS
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 04-03-2021
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 03-03-2021
- HPSSC Junior Engineer (Mechanical) Post Code 881 List of Roll Nos
- HPSSC Store Keeper Post Code-872 List of Roll Nos
- HP Panchayati Raj Department Recruitment 2021
- CURRENT AFFAIRS 19-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 18-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 16-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 15-05-2021
- CURRENT AFFAIRS 06-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 05-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 04-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 03-03-2021
- CURRENT AFFAIRS 01-03-2021
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,