CURRENT AFFAIRS 19-09-2022

Current Affairs

Current Affairs  Daily Dose is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में कितने मीटर की थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा बने हैं ?

  •  88.44 मीटर

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दर्लभ बीमारियों वाले SC/ST रोगियों के लिए मौद्रिक सहायता की घोषणा की है ?

  •  कर्नाटक

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री TB मुक्त अभियान किसने शुरू किया है ?

  •  द्रौपदी मुर्मू

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने फल्गु नदी पर भारत के सबसे लंबे रबर बाँध का उद्घाटन किया है ?

  •  बिहार

Q. हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है ?

  •   96

Q. हाल ही में 5वीं भारत अमेरिका समुद्री सुरक्षा वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया है ?

  •  नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने CHHATA नाम से वर्षा ज संचय योजना शुरू की है ?

  •  ओडिशा

Q. हाल ही में मिस अर्थ इंडिया 2022 का खिताब किसने जीता है ?

  •  वंशिका परमार

Q. हाल ही में किस देश ने निवारक परमाणु हमले के लिए नए क़ानून को पारित किया है ?

  •  उत्तर कोरिया

Q. हाल ही में ई अभियोजन पोर्टल के उपयोग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

  •  उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ कब मनाया गया है ?

  •  10 सितंबर

Q. हाल ही में किस राज्य ने ‘Residents Safety and Security Act नामक बहुद्देशीय पोर्टल लांच किया है ?

  •  मेघालय

Q. हाल ही में किस राज्य में ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर’ बनेगा ?

  •  गुजरात

Q. हाल ही में स्पाइसजेट एयरलाइन ने किसे अपना CFO नियुक्त किया

  • आशीष कुमार

Q. हाल ही में बी बी लाल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • पुरातत्वविद

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?

  •  देविका बुलचंदानी

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार किसानों को एक विशिष्ट फ़ार्म आईडी प्रदान करेगी ?

  • उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में किसने स्वच्छ अमृत महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की है ?

  •  हरदीप सिंह पुरी

Q. हाल ही में कौनसा राज्य पहली बार रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी कौन करेगा ?

  • सिक्किम

Q. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?

  • ऑस्ट्रेलिया

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!