CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE 30TH AUGUST, 2022
प्रश्न 1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य को 119 साल में दूसरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया?
a) असम
b) मेघालय
c) सिक्किम
d) नागालैंड
प्रश्न 3. हाल ही में गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस की प्रगति समीक्षा में किसने अध्यक्षता की?
a) पीयूष गोयल
b) अश्वनी वैष्णव
c) मनसुख मांडवीया
d) अमित शाह
प्रश्न 4. भारत ने किस देश के साथ MSME क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) अर्जेंटीना
b) मॉरीशस
c) इजरायल
d) स्पेन
प्रश्न 5. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस देश के साथ सब्जी के लिए उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला किस शहर में रखी?
a) सहारनपुर
b) नालंदा
c) चंदौली
d) संभल
प्रश्न 6. हाल ही में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने निम्न में से किसे अपना अंतिम सचिव नियुक्त किया?
a) भूपेश कुमार
b) विपनेश भारद्वाज
c) भरत सिंह चौहान
d) आलोक यादव
प्रश्न 7. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किस राज्य के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म वित्त योजना की शुरुआत की?
a) नागालैंड
b) त्रिपुरा
c) मिजोरम
d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 8. निम्न में से किसे साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया?
a) समीर
b) भगवंत अनमोल
c) अजहर खान
d) शालिनी मनोहर
प्रश्न 9. निम्न में से किस देश में हाइड्रोजन से चलने वाली यात्री ट्रेन की शुरुआत की गई?
a) जर्मनी
b) कनाडा
c) अमेरिका
d) रूस
प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड में पहले स्थान पर रहा?
a) भारत
b) जापान
c) ईरान
d) इराक