CURRENT AFFAIRS 5-10-2021

हाल ही में किस अभिनेत्री को उत्तर प्रदेश सरकार ने “एक जिला एक उत्पाद” का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
कांगना रनौत
मशहूर फिल्म अभिनेत्री कांगना रनौत को उत्तर प्रदेश सरकार ने “एक जिला एक उत्पाद” का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। प्रदेश द्वारा यही योजना उत्तर प्रदेश के स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए शुरू की गई है।
हाल ही में किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में “Creator Education Programme” को लॉन्च किया है?
फेसबुक
फेसबुक ने भारत में अपना सबसे बड़ा “Creator Education Programme” लॉन्च किया है।
हाल ही में किसे नमामि गंगे कार्यक्रम का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है?
चाचा चौधरी
भारतीय कॉमिक बुक कार्टून चरित्र चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है।
हाल ही में शिव नादर और मल्लिका श्रीनिवासन को अवार्ड के लिए चुना गया है?
ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड
हाल ही में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने शिव नादर तथा मल्लिका श्रीनिवासन को वर्ष 2021 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के लिए चुना है। वर्तमान में शिव नादर एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के संस्थापक और मानद अध्यक्ष हैं तथा मल्लिका श्रीनिवासन ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है।
हाल ही में भारत के किस संस्थान में कॉर्निया प्रत्यारोपण का पहला विकल्प विकसित किया है?
आईआईटी हैदराबाद
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद में हाल ही में कॉर्नियल प्रत्यारोपण का एक विकल्प विकसित किया है।
हाल ही में कहां पर विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया है?
लेह
हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खादी से बना एक हजार किलोग्राम से अधिक भार का 225 फुट लंबा तथा 150 फुट चौड़ा विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया है।
JOIN US ON OUR FACEBOOK PAGE
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस कब मनाया गया?
1 अक्टूबर
1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया गया है।
हाल ही में भारत किस देश की सेनाओं के बीच 15वां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण” संपन्न हुआ है?
नेपाल
भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक संयुक्त सेना अभ्यास “सूर्य ग्रहण” का आयोजन किया गया था। इसमें दोनों देशों की सेना की 300-300 सैन्य कर्मियों की एक एक टुकड़ी ने हिस्सा लिया था।
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किस प्रसिद्ध कलाकार का निधन हो गया है?
घनश्याम नायक (नट्टू काका)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध कलाकार घनश्याम नायक (नट्टू काका) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई सारी फिल्मों में भी काम किया है।
हाल ही में आयुध निर्माणी बोर्ड को कितनी नई कॉर्पोरेट संस्थाओं में विभाजित किया गया है?
उत्तर – 7
1 अक्टूबर 2021 को आयुध निर्माणी बोर्ड का निगमीकरण कर इसे 7 नई कॉर्पोरेट संस्थाओं में विभाजित किया गया है। जो निम्नलिखित हैं—
(i) पैराशूट समूह (ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड)
(ii) ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स समूह (इंडिया आफ्टेल लिमिटेड)
(iii) सहायक समूह (यंत्र इंडिया लिमिटेड)
(iv) टूप कंफर्ट आइटम्स ग्रुप (टूप कंफर्ट्स लिमिटेड)
(v) हथियार एवं उपकरण समूह (उन्नत हथियार और उपकरण इंडिया लिमिटेड)
(vi) वाहन समूह (बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड)
(vii) गोला बारूद और विस्फोट समूह (मुनिशन इंडिया लिमिटेड)
- CURRENT AFFAIRS 03-10-2021
- CURRENT AFFAIRS 2-10-2021
- CURRENT AFFAIRS
- CURRENT AFFAIRS 27-09-2021
- CURRENT AFFAIRS 26-09-2021
- CURRENT AFFAIRS 25-09-2021
- CURRENT AFFAIRS 20-09-2021
- CURRENT AFFAIRS 17-09-2021
- Dept of School Education Punjab Recruitment 2021 – Apply Online for 8393 Pre Primary Teacher Post
- NPCIL Recruitment 2021 – Apply Online for 75 Trade Apprentice Post
- Indian Navy10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme (PC) – Jan 2022
- VSSC Recruitment 2021
- IOCL RECRUITMENT 2021
- SBI Recruitment 2021
- GEOGRAPHY GK
- MAJOR DAM AND RIVER PROJECTS IN INDIA
- NATIONAL PARKS AND WILDLIFE SANCTUARIES IN INDIA
- Neighbouring Countries of India
- Indian States Sharing Border With Pakistan-India Pakistan Border