current affairs

CURRENT AFFAIRS 07-10-2021

CURRENT AFFAIRS 07-10-2021

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

हाल ही में फुमिओ किशिदा को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
जापान

फुमिओ किशिदा को हाल ही में जापान का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। इससे पहले यह वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच विदेश मंत्री के पद पर कार्यरत रहे हैं।


हाल ही में किसने डूरंड कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है?
एफसी गोवा

मोहम्मडन स्पोर्टिंग को डूरंड कप फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में एफसी गोवा ने 1-0 से हराकर ये खिताब जीत लिया है।

किस देश में हाल ही में प्रथम बार परमाणु पनडुब्बी से लांच किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
रूस

 रूस ने प्रथम बार हाइपरसोनिक मिसाइल का परमाणु पनडुब्बी से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
यह 1000 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में लक्ष्य को भेद सकती है।



विश्व पशु दिवस कब मनाया गया है?
4 अक्टूबर

प्रत्येक वर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस के रूप में मनाया जाता है।

JOIN US ON OUR FACEBOOK PAGE


7वां G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
इटली

 7-8 अक्टूबर को Rom, इटली में 7वां G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
स्मृति मंधाना

हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाकर एक नया इतिहास बनाया है।
उन्होंने 216 गेंदों पर 127 रन बनाए जिसमें जिसमें 22 चौके तथा एक छक्का शामिल था।

हाल ही में इथोपिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
अबी अहमद

अबी अहमद ने प्रधानमंत्री पद के रूप में 5 साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की है।
इनका जन्म 15 अगस्त 1976 को हुआ था जिन्हें शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।
अबी अहमद को इथोपिया का नेल्सन मंडेला भी कहा जाता है।


गंगा नदी डॉल्फिन दिवस कब मनाया जाता है?
5 अक्टूबर

प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय गंगा नदी डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गंगा की डॉल्फिन ज्यादातर अंधी होती है और अपने शिकार को एक अनोखे तरीके से पकड़ती है।



हाल ही में एनबीएफसी का नया प्रशासक किसे नियुक्त किया गया है?
रजनीश शर्मा

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व महाप्रबंधक रजनीश शर्मा को एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया है। इसके अलावा श्रेई ग्रुप पर एक्सिस बैंक, यूको बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक सहित लगभग 15 बैंकों का कुल मिलाकर 18000 करोड रुपए से भी अधिक का बकाया है।


4 से 10 अक्टूबर तक किस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है?
विश्व अंतरिक्ष सप्ताह

4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के इस सप्ताह को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसका मुख्य विषय है -“अंतरिक्ष में महिलाएं”।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!